Surprise Me!

Mbbs Students Protest Against Bond Policy In Rohtak Pgi|बांड पॉलिसी पर हंगामा समेत हरियाणा की खबरें

2022-11-01 5 Dailymotion

#RohtakPgi #BondPolicy #MbbsStudentsProtest<br /><br />हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की प्रवेश प्रक्रिया शुरुआत में ही विवादों में उलझ गई है। सरकार की दस लाख रुपये सालाना बांड पॉलिसी इसकी वजह बताई जा रही है। कोर्स में प्रवेश के लिए सरकार की इस शर्त का विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पीजीआई के एमबीबीएस विद्यार्थियों व अभिभावकों ने निदेशक कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने निदेशक कार्यालय से मेडिकल मोड़ तक विरोध मार्च निकालकर पॉलिसी के प्रति विरोध प्रकट किया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों के बीच वी वांट जस्टिस का नारा गूंजता रहा। <br />

Buy Now on CodeCanyon